धनबाद, जून 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता महावीर नगर भूदा में गुरुवार की रात चोरों ने लद्दाख मे तैनात आर्मी के जेसीओ संजीव कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर नकद, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। उन्होंने धनसार थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि वे तिब्बत में तैनात हैं। पांच दिन पूर्व से छुट्टी लेकर भूदा अपने घर आए थे। गुरुवार को सपरिवार पैतृक गांव मुंगेर चले गए। सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरे पड़े हैं। स्वान दस्ता से कराई जांच घटना की सूचना पाकर धनसार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के जरिए चोरों की पहचान का प्रयास किया। हालांकि इस मामले मे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस क्षेत्र के ही एक संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान ...