मेरठ, सितम्बर 23 -- मेरठ में स्टार-30 पिस्टल की खरीद फरोख्त फर्जी दस्तावेज बनाकर की गई थी। मेरठ के गन हाउस मालिक ने इसे मुजफ्फरनगर के ठेकेदार को बेचा था। पूरा मामला इंटरनेशनल हथियार तस्कर और कुख्यात अपराधी अनिल बंजी से जुड़ा है। अनिल बंजी गैंग ने यह पिस्टल मेरठ के गन हाउस मालिक की मदद से मुजफ्फरनगर के ठेकेदार को बेची थी। दिखाया गया कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में तैनात मेजर ने यह पिस्टल गन हाउस पर दी थी। एसटीएफ ने आर्मी हेडक्वार्टर और किश्तवाड़ में टीम भेजी थी। आर्मी हेडक्वार्टर से पत्राचार किया था, जिसके संबंध में अब रिपोर्ट आई है। आर्मी की ओर से बताया गया है कि जिस बिग्रेड का हवाला दिया गया है, उस नाम की ब्रिगेड किश्तवाड़ में तैनात नहीं है। न ही इस नाम के मेजर की तैनाती किश्तवाड़ में संबंधित समय में रही है। यूपी एसटीएफ ने 23 नवंबर 2024...