बाराबंकी, फरवरी 18 -- जैदपुर। कस्बा जैदपुर के सिनेमा हाल के सामने मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आर्मी इलेवन ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। सोमवार को फाइनल मैच आर्मी इलेवन और लकी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें आर्मी इलेवन के कप्तान बब्लू ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लकी इलेवन के कप्तान मो. सलमान और टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 98 रन बनाएं। आर्मी इलेवन ने आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के आयोजक मो. सालिम ने विजेता टीम आर्मी इलेवन को आठ हजार रुपए और ट्राफी दिया। वहीं दीपक निगम ने रनर टीम लकी इलेवन को पांच हजार रुपए का इनाम दिया। इस मौके पर मुबीन सिकंदर, मास्टर मोहम्मद अहमद, चाँद खान, अजमी रिजवी, मो. कासिम, मो. सलमान, मो. दानिश खान, बब्लू खा...