मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने जून 2024 में ही बड़े पैमाने पर नेपाल से युवाओं को मुजफ्फरपुर में लाकर ट्रेनिंग देने की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी थी। आर्मी इंटेलिजेंस ने नेपालियों के प्रशिक्षण के पीछे संदिग्ध गतिविधि की आशंका जताई थी। इसमें अहियापुर और सदर थाना इलाके में बड़े पैमाने पर नेपाली नागरिकों को रखे जाने की बात सामने आई थी। सदर थाना के खबड़ा में सैकड़ों की संख्या नेपाली नागरिकों को जिस भवन में रखा गया था। वहां आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर सदर थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने नेपाली नागरिकों के स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग को क्लीन चिट दे दी थी। सदर थाने से क्लीन चिट दिए जाने के बाद अहियापुर में जांच के लिए पुलिस पहुंची ही नहीं। इस तरह पुलिस की प्रारंभ...