मेरठ, जून 1 -- एमएच सैनिक चिकित्सालय कैंट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यशाला, हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण व येलो लाइन अभियान का आयोजन किया गया। अस्पताल में तंबाकू उन्मूलन केन्द्र का उद्घाटन ब्रिगेडियर विक्रम पात्रा, सीएमओ डॉ.अशोक कटारिया ने किया। केंद्र का उदेश्य तम्बाकू बीडी़, सिगरेट आदि खाने वाले व्यक्तियों की काउसलिंग कर उनको दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर वॉलेन्टरी हेल्थ एसोशिएसन लखनऊ से रिजनल कोर्डिनेटर सुरजीत सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताव दत्ता, डॉ. प्रीति त्यागी, मोहित भारद्वाज समेत अन्य मौजूद रहे। कचहरी के 500 सौ मीटर की परिधि में नहीं बेचा जाएगा कोई तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर सात दुकानदारों चालान किये और 20 से ज्यादा दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। अब दूसरे राउंड में जांच अगर इन स्थानों ...