मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना इलाका निवासी एक आर्मी अफसर की दो दिन से अपहृत नाबालिग पुत्री (आठवीं की छात्रा) रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मिली। वह ट्रेन पकड़कर अपने साथी युवक के साथ निकलने वाली थी। इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में उसे प्लेटफॉर्म चार पर एक युवक के साथ देखा। इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को रोक लिया। छात्रा के साथ धराया युवक सौरभ कुमार उसके नानी के गांव का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवक छात्रा को प्रेम प्रसंग में फंसाकर ले जा रहा था। छात्रा के गायब होने के बाद 30 जनवरी को उसके परिजनों ने अहियापुर थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण 30 जनवरी से ही जिला पुलिस अलर्ट पर थी। आर्मी इंटेलीजेंस की टीम भी सुराग ढूंढ़ रह...