भभुआ, मई 19 -- जिले के 48 मौजा के किसानों के वाद की आयुक्त ने भभुआ में कैंप कर की सुनवाई एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि का 1.26 करोड़ प्रति एकड़ मांग रहे हैं मुआवजा भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा से संबंधित वाद की आर्बिट्रेटर की सुनवाई के बाद किसानों में उम्मीद जगी है। पटना प्रमंडलीय आयुक्त सह आर्बिट्रेटर ने दो दिन पूर्व कैमूर पहुंचकर 48 मौजा के किसानों द्वारा उचित मुआवजा की मांग को लेकर दायर वाद की सुनवाई की। किसानों ने वाद के पक्ष में अपनी बातें मजबूती से रखी। आयुक्त ने उनकी बातें गंभीरता से सुनी और सरकार के समक्ष रखकर सामाधान का आश्वासन दिया। जिन किसानों की भूमि एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है, वह प्रति एकड़ 1.26 करोड़ रुपए मुआवजा ...