बोकारो, जुलाई 5 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बरसात हो रही है पूरी पर खेती-बाड़ी अधूरी, यह हाल है किसानों की। आर्द्रा नक्षत्र में लगातार 13वें दिन शुक्रवार को भी छिट-पुट ढंग से बेरमो में बारिश पड़ी। और उसके पूर्व मृगशिरा नक्षत्र में भी इतनी बारिश पड़ी कि अब किसान परेशान हैं। हालात तो यह रही कि रोहिणी नक्षत्र में भी भीषण धूप की जगह बारिश ही पड़ी थी। और ऐसे में इसका सीधा असर यहां की खेती-बाड़ी पर पड़ता दिखाई दे रहा है। आर्द्रा आगामी 6 जुलाई को शेष हो रहा है और उसी दिन पुनर्वसु में सूर्य का प्रवेश हो जाएगा। आगे भी बादल और बारिश की संभावना बताई जा रही है। अत्यधिक बारिश से धान के बिचड़े तैयार होने में आ रही दिक्कत : अत्यधिक बारिश होने से धान के बिचड़े तैयार करने में परेशानी हो रही है। आर्द्रा में अत्यधिक बारिश से खेतों में धान बोने के बाद सही ढंग से बि...