बक्सर, जनवरी 30 -- फोटो संख्या-24, गुरुवार को कमलदह पोखरा पार्क में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते फाउंडेशन स्कूल के छात्र-छात्राएं। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आर्द्रभूमि के उपयोग व संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वन प्रमंडल द्वारा कमलदह पोखरा पार्क में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान फाउंडेशन स्कूल के कक्षा 6 से 9 तक के कुल 46 छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी 02 फरवरी को 'विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। बता दें कि आगामी 02 फरवरी को 'विश्व आर्द्रभूमि दिवस है। उस दिन भोजपुर वन प्रमंडल, आरा द्वारा ब्रह्मपुर स्थित गोकुल जलाशय में विश्व आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसका थीम 'प्रोटेक्टिंग वेटलै...