अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के आर्थो विभाग में डीएनवी की दो सीटों की मान्यता देने के लिए बीएचयू के प्रोफेसर डा. अजीत सिंह ने कालेज का निरीक्षण किया। डीएनवी डिग्री की दो सीटो ने कालेज ने अप्लाई किया था। कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि बीएचयू के आर्थोपेडिक के प्रोफेसर ने डीएनवी डिग्री को लेकर विभाग का निरीक्षण किया। यहां से वह जांच रिपोर्ट भेजेंगे। जिसके बाद कालेज को इन सीटो का अप्रूवल मिल जाएगा। सीट का अप्रूवल मिलने की पूरी सम्भावनाएं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...