बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की ऑटोक्लेव जल गई है। इसके कारण मरीजों मरीजों की सर्जरी करने में परेशानी हो रही है। आर्थो विभाग की ओटी में दो ऑटोक्लेव स्थापित है। ऑटोक्लेव का इस्तेमाल सर्जरी के उपकरणों को संक्रमण मुक्त करने के लिए किया जाता है। काफी महीनों से एक ऑटोक्लेव में तकनीकी खामियों के कारण एक ही ऑटोक्लेव से ओटी में उपकरणों को संक्रमण मुक्त किया जा रहा था। पांच अगस्त को आर्थो ओटी का ऑटोक्लेव जलने से सर्जरी के उपकरणों को सेनेटाइज नहीं हो पा रहा है। चिकित्सकों का कहना ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम का यह महत्वपूर्ण उपकरण है। 10 दिनों से आर्थो में ऑटोक्लेव मशीन जलने से चिकित्सकों को आई ओटी के सहारे उपकरणों को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इससे सर्जरी के लिए चिकित्सकों को...