धनबाद, जून 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आई व आर्थो ओटी जल्द शुरू कराने समेत अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं सभी तरह के जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं को बेहतर करने को कहा गया है। डीसी लगभग एक घंटे तक सदर अस्पताल में रहे। इस दौरान ओपीडी, एनआईसीयू, सभी वार्ड, एमटीसी सेंटर, लैब, दवा काउंटर, स्टोर रूम, आईसीटीसी कक्ष, ब्लड स्टोरेज कक्ष, वेटिंग एरिया, किचन, लॉन्ड्री एरिया और रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत पूरे अस्पताल का जायजा लिया। इसके पूर्व किसी डीसी ने इस तरह वृहद रूप से इस अस्पताल का निरीक्षण नहीं किया था। न किसी को डांटा-फटकारा और न कमियां गिनाईं। हर एक चीज को बारीकी से देखा और उसकी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया...