लखनऊ, जुलाई 19 -- केजीएमयू के आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में शनिवार से ओपीडी का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन करीब 250 मरीज ओपीडी में देखे गए। नए भवन में ओपीडी शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। अब नए ब्लॉक में ओपीडी, भर्ती, जांच और ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुमार शांतनु ने बताया कि ओपीडी सेवाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन 250 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया। मरीजों को डॉक्टरों ने सलाह दी। उन्होंने बताया कि ओपीडी ब्लॉक पूरी तरह से सेंट्रल एयरकंडीशन है। लगभग 200 कुर्सियां लगीं हैं। मरीजों को खून, एक्सरे, सीटी, अल्ट्रासाउंड की जांचे एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है। ये सभी सुविधाएं डिजिटल पेमेंट तकनीक से लैस हैं। ट्रॉमा, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन, स्पो...