मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उपेन्द्र प्रसाद बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। पटना के ज्ञान भवन में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के 51वें वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को डॉ. प्रसाद को स्टेट प्रेसिडेंट बनाया गया। पटना के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में भारतीय ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नवीन ठक्कर व संगठन के अन्य अधिकारियों ने डॉ. उपेन्द्र प्रसाद को बधाई दी। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने डॉ. उपेन्द्र प्रसाद को बीओए प्रेसिडेंट की विशेष माला पहनाया। डॉ. प्रसाद पूर्व में भी बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...