बगहा, जनवरी 31 -- चनपटिया/कुमारबाग, नसं/एसं। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल-युवाओं को बल के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन की गयी। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत कई विभागों के कर्मी शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों ने मौजूद लोगों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना आदि की जानकारी दी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अधिकारी प्रेम प्रकाश कुमार ने बताया कि तीनों योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराएं। इससे आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसको लेकर चनपटिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं नगर पंचायत की...