पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। नाबार्ड की ओर से जमुनिया बहुद्देश्यीय सहकारी समिति में सहकारिता में सहकार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सहकारिता के बारे में जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के उपलक्ष्य में नाबार्ड की ओर जमुनिया सहकारी समिति में सहकारिता में सहकार विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दुग्ध सहकारी समितियों, मत्स्य सहकारी समितियों सहित विभिन्न गैर ऋण सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सहकारी संस्थाओं के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करना और इन सदस्यों को जिला सहकारी बैंक, पीलीभीत से जोड़ना है। कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। नाबार्ड और सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकार से...