ढाका, अक्टूबर 29 -- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सोमवार को संयुक्त आर्थिक आयोग (JEC) की बैठक ढाका में आयोजित की गई। यह बैठक करीब दो दशकों बाद हुई है। इस बैठक के साथ ही पाकिस्तान सेना के दूसरे सर्वोच्च अधिकारी जनरल शमशाद मिर्जा की बांग्लादेश यात्रा भी हुई, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं। ईटी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बैठक के दौरान दोनों देशों ने व्यापार, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स और कनेक्टिविटी जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से पेट्रोलियम मंत्री अली परवेज मलिक ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जबकि बांग्लादेश की ओर से वित्त सलाहकार डॉ. सालेहुद्दीन अहमद ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई ...