पाकुड़, अगस्त 29 -- पाकुड़। ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में प्रोस्पेरेज फाइनेंसियल सर्विसेज के तत्वावधान में एक विशेष वित्तीय जागरूकता संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय साक्षरता, बचत, निवेश एवं भविष्य की सुरक्षित योजना के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में प्रोस्पेरेज फाइनेंसियल सर्विसेज के अनुभवी वित्तीय सलाहकार रितेश कुमार एवं आशीष रंजन ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन, बजट निर्माण, बीमा, पेंशन योजनाएं, टैक्स प्लानिंग एवं डिजिटल माध्यमों से सुरक्षित लेन-देन जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। आज के समय में आर्थिक सुरक्षा केवल आय पर निर्भर नहीं करती, बल्कि सही बचत एवं निवेश की समझ पर आधारित होती है। वहीं आशीष रंजन न...