महाराजगंज, मई 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। परतावल क्षेत्र के नौ वर्षीय रिंकू(बदला नाम) के पिता का देहांत दो साल पहले हो गया। पति की मौत से सदमें आई पत्नी बीमार हो गई। सांत्वना देने वाली भीड़ भी घर आना छोड़ दी। परिवार के सामने आर्थिक दिक्कतें परिजनों की राह की मुश्किलें बनने लगी। अब रिंकू व उसके परिवार के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संबल बनेगा। 18 साल की उम्र तक रिंकू को हर माह ढाई हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। गरीबी में पले-बढ़े पिता की मौत के बाद बेसहारा बने रिंकू के लिए ही नहीं बल्कि उसके जैसे एक हजार से अधिक बेसहारा बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पांसरशिप योजना से आच्छादित करने के लिए तत्कालीन डीएम अनुनय झा के निर्देश पर जिला प्रोवेशन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग व समाज कल्याण विभाग ने समन्वय बनाकर बेसहारा बच्चों क...