उन्नाव, नवम्बर 8 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव के रहने वाले सगे तीन भाई मंगलवार रात को उन्नाव लालगंज हाइवे पर स्थित बिहार थाना में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। घटना में तीनों भाई की मौत हो गई थी। शुक्रवार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे मौरावां चेयरमैन विवेक सेठ ने परिजनों को निजी धन से पचास हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने एक लाख व रायबरेली के हरचंद्रपुर विधायक राहुल लोधी ने 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। सभी ने परिवार को हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व विधायक सुंदरलाल लोधी, सीएल यादव, अंकित यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...