रांची, नवम्बर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बुढ़मू निवासी सुनीता कुमार को 4 लाख का सहयोग करने का झांसा देकर उनसे 2.68 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। सुनीला ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुनीता ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें एक अकाउंट दिखा, जिसमें पैसा सहयोग करने का वीडियो था। उसमें एक नंबर भी था, जिस पर मैसेज करने पर उनसे पूछा गया कि कितनी राशि चाहिए। 4.10 लाख रुपए ही दिया जा सकता है। सहमति करने के बाद उनसे 12 सौ रुपए की डिमांड की गई। ठग ने युवती को एक क्यूआर कोड भेजा, लेकिन उसने पैसा नहीं दिया। जिसके बाद फोन पे का नंबर भेजा गया, जिसमें पैसा भेजने के कुछ देर बाद उनके खाते से 2.68 लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...