नवादा, सितम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिशन शक्ति अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित संकल्प जिला हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त सौजन्य से विशेष जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। 02 से 12 सितम्बर तक आयोजित हो रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को शहर के गोनावां, सूर्य मंदिर के निकट यूथ डेवलपमेंट फोरम द्वारा दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण की सहभागी बच्चियों के बीच कार्यशाला हुई। बच्चियों को प्रशिक्षण के तहत जागरूकता, क्षमता निर्माण सत्र एवं कार्यशाला में जिला हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन के वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमन कुमार ने स्किल ट्रेनिंग की महत्ता पर कहा कि कौशल प्रशिक्षण रोजगार क्षमता बढ़ाने, स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने, आर्थिक सशक्तीकरण एवं व्यक्तिगत विकास का सशक्त माध्...