पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज कैंपस स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र का इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की आर्थिक सलाहकार प्रीति नाथ ने अपनी टीम के साथ भ्रमण किया। उनका सेंटर अधिकारियों और संकाय सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र की आर्थिक स्थिति, शिक्षा और तकनीकी प्रगति के प्रति जन प्रतिक्रिया तथा सेंटर में उपलब्ध आधारभूत संरचना सुविधाओं पर चर्चा की गई। नाइलिट की गतिविधियों और पहलों पर एक विस्तार से प्रस्तुति दी गई। पिछले दिनों आयोजित वर्कशाप की तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया। आर्थिक सलाहकार ने नाइलिट की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने चल रही गतिविधियों पर संतोष जताया। सेंटर टीम की प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आउटरीच प्रयासों को ...