गोड्डा, फरवरी 20 -- गोड्डा। स्थानीय गोड्डा कॉलेज मैदान में उद्योग विभाग द्वारा प्रमंडल स्तरीय पीएमएफएमई महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री उद्योग -सह- श्रम ,नियोजन ,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ,झारखंड सरकार संजय प्रसाद यादव, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर पवन कुमार बाघ , उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कल्पना देवी ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमाकांत चतुर्वेदी, ईओडीबी प्रबंधक मनीष कुमार,वरीय प्रबंधक झारक्राफ्ट, अब्दुल कादिर सहित अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि पीएमएफएमई योजना सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को बढावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका क्रियान्वयन झ...