वाराणसी, जून 15 -- दानगंज, संवाद। चोलापुर थाना क्षेत्र के देईपुर में रविवार दोपहर आर्थिक समस्या दूर करने के नाम पर ठगों ने महिला की बाली उतरवाकर झाड़फूंक शुरू की। चकमा देकर बाली लेकर भाग निकले। सूचना पर मौके पर पीआरवी पहुंची हालांकि उचक्कों के बारे में कुछ सुराग नहीं मिल सका। देईपुर की शशि पांडेय दोपहर के वक्त घर में अकेली थीं। उनके पति का निधन हो चुका है। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। इसी दौरान बाइक से चार युवक और एक युवती पहुंची और दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर शशि दरवाजे पर पहुंचीं। बातचीत के दौरान युवक और युवती कहने लगे कि घर में आर्थिक परेशानी बनी हुई है। शशि पांडेय को झांसे में लेते हुए कहा कि वे समस्या दूर कर देंगे। घर में कुछ नकारात्मक तत्व है, जिसके लिए झाड़फूंक करना होगा। बातों में उलझाकर सभी घर में प्रवेश कर गए। महिला से चावल म...