संभल, मार्च 7 -- दशकों से उठ रही संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तार की मांग पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार वर्मा ने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए आर्थिक पहलू को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि कम यात्री संख्या और रेलवे को संभावित घाटे के चलते फिलहाल इस परियोजना पर विचार नहीं किया जा सकता। संभल धार्मिक, ऐतिहासिक और व्यावसायिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है। बावजूद इसके, रेलवे को यहां से कोई विशेष लाभ नहीं दिख रहा, जिससे दशकों पुरानी रेल विस्तार की मांग अधूरी ही रह गई है। जीएम अशोक वर्मा ने कहा कि रेलवे को हर नई लाइन के लिए आर्थिक लाभ का आकलन करना होता है। वर्तमान में संभल से गुजरने वाली चार डिब्बों की ट्रेन में मुश्किल से 40 यात्री सफर करते हैं, ऐसे में नई रेल लाइन बिछाने पर रेलवे को कोई आर्थिक फायदा नहीं दिखता। उन्होंने साफ कहा...