नई दिल्ली, मई 27 -- वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी मासिक आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार दिखाई दे रहा है। बीते महीने जीएसटी संग्रह, ई-वे बिल की संख्या में बढ़ोतरी, डीजल खपत, विनिर्माण और सेवाओं क्षेत्र में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो सामूहिक रूप से औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधि में सकारात्मक संकेतों को दर्शाता है। मंगलवार को रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई दर में गिरावट जारी है। अप्रैल में महंगाई दर घटकर 3.16 फीसदी के स्तर पर आ गई है। निर्यात के मोर्चे पर देखा जाए तो वैश्विक स्तर पर व्यापार नीति संबंधी अनिश्चितता के बाद कुल निर्यात में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गई। विदेशी मुद्रा भंडार पर्याप्त बना हुआ है जो 11 महीने के आयात करने उपलब्ध है। कई ए...