दरभंगा, मार्च 20 -- दरभंगा। विकसित भारत के निर्माण में स्टार्टअप की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये नवाचार, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शोध विवि का दर्जा हासिल होने के नाते इस क्षेत्र में स्टार्ट अप मटेरियल कन्सलटेंसी उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण जवाबदेही है। इसके लिए सभी स्नात्कोत्तर विभागों को साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करना समय की मांग है। लनामिवि में गुरुवार को पीजी रसायन विज्ञान विभाग एवं एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ये बातें कही। जुबली हॉल में केमिस्ट्री ऑफ मटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि आज हम...