नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए दिल्ली आर्थिक विकास परिषद के गठन की मांग उठने लगी है। भाजपा सांसद व व्यापारिक संस्था कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र भेजकर इस परिषद के गठन की मांग की है। सांसद का कहना है कि यह परिषद न केवल दिल्ली में आर्थिक विकास को नई दिशा देगी, बल्कि प्रदेश को राजस्व के मामले में आत्मनिर्भर भी बनाएगी। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि लगभग 10 वर्षों में दिल्ली में ठोस आर्थिक या व्यापारिक नीति लागू नहीं हुई है। इसकी वजह से दिल्ली का व्यापार, उद्योग और सेवा क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस योजना से दिल्ली में ही रोजगार के नए...