मोतिहारी, सितम्बर 16 -- सिकरहना, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस हजार रुपये का आर्थिक लाभ लेने के लिए जीविका दीदी को अपने बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक कराना है। और जो खाता बंद पड़े है उनमें केवाईसी जमा कराना है। इसको लेकर बैंक व पोस्ट ऑफिस में महिलाओं की भीड़ लग रही है। सोमवार को बैंक खुलते ही ढाका स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक व पोस्ट ऑफिस में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं की भीड़ की वजह से अन्य ग्राहकों को काफी परेशानी हुयी। खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने व केवाईसी जमा कराने के लिए महिलाएं परेशान दिखी। महिलाओं की लंबी लाइन बैंकों में लगी थी। सेन्ट्रल बैंक में लाइन में खड़ी जीविका दीदी सहोदर देवी, कांति देवी, दुखिया देवी, आशा देवी, एतवारी देवी ने बताया कि खाते में केवाईसी जमा कराना है तथा खाता को आधार से लिंक कराना...