पटना, फरवरी 24 -- आर्थिक रूप से सशक्त महिलाओं के योगदान से ही समग्र विकास होगा। ये बातें भारतीय रिजर्व बैंक (बिहार-झारखंड) के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। इसके पूर्व उन्होंने रिजर्व बैंक की ओर से 24 से 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का ध्येय वाक्य वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी है। इस मौके पर उन्होंने वित्तीय साक्षरता संदेशों से सुसज्जित एक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद बिहार पुलिस की महानिदेशक प्रशिक्षण प्रीता वर्मा, पद्मश्री से सम्मानित निर्मला देवी की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिला सशक्तीकरण के लिए वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया ...