पीलीभीत, फरवरी 23 -- चंदोई के ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम में शैक्षणिक स्तर पर चर्चा करते हुए कनाडा के ओंटेरियो की शिक्षाविद् शहनाज जमाली ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा व्यवहारिक और मजबूत होने से उनका कल मजबूत बनता है। आयोजन में मुख्य अतिथि शहनाज़ जमील और ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के मोटीवेटर मुहम्मद अफ़रोज़ ने बताया कि ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम में बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है। समाज के कमज़ोर एवं निचले स्तर के बच्चों को इससे सीधा लाभ मिलता है। पैसा ना होने की वजह से या सही दिशा न मिलने की वजह से जो बच्चे बेहतर शिक्षा नहीं पा पाते हैं उनके लिए यह पहल है। यहाँ से छात्र छात्राएं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी,जामिया मिलिया,जेएनयू आदि बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन ले रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मुहम्मद अफ़रोज़ जिलानी, ...