आरा, जुलाई 20 -- -शालिग्राम हरगौरी हाई स्कूल चिलहर के शिक्षक-शिक्षका की सराहनीय पहल -इनमें अधिकतर बच्चियां वैसे महादलित परिवार से हैं, जो अब तक स्कूल से थीं दूर अगिआंव, संवाद सूत्र। महादलित परिवारों की ऐसी बच्चियां, जो आर्थिक तंगी के कारण विद्यालय व पढ़ाई से दूर रहती थीं, अब इनकी पढ़ाई में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनेगी। इसके लिए शालिग्राम हरगौरी हाई स्कूल चिलहर के शिक्षकों ने पहले चरण में अभियान चला आर्थिक रूप से कमजोर महादलित परिवार के ऐसी 17 छात्राओं को शनिवार को शिक्षण गोद लिया, जो स्कूल व शिक्षा से कोसों दूर थीं। साथ ही महादलित परिवार की 25 ऐसे बच्चियों का सम्मान के साथ नवम वर्ग में नामांकन किया गया, जो किसी परिस्थितिवश स्कूल व शिक्षा से दूर थीं। इन बच्चियों पर विद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष नजर रखी जायेगी ताकि समय के साथ इनका सिलेबस पूर...