बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गौतम समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मेघावी छात्र अगर ऊंची पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उन्हें बेगूसराय से पटना तक रहने व पढ़ने का खर्च वहन किया जाएगा। ये बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहीं। वे रामदीरी नकटी गांव में अपनी स्वर्गवासी माता सरोजनी देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को आयोजितराज्य स्तरीय गौतम गोत्रीय सम्मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने छोटी मोटी रंजिश को थाना व न्यायालय ना ले जाकर अपनों के बीच सुलझाने पर जोर दिया। उन्होंनेसमाज के दबे कुचले लोगों के उत्तरोत्तर विकास पर भी जोर दिया। इस दौरान बिहार के कोने कोने से ढोल बाजे नगाड़े के साथ गौतम गोत्रीय श्रद्धालु आते रहे। राज्य सभा सदस्य डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह, नालंदा से आए बबलू गौतम आदि ने भी विचार रखे। ...