बोकारो, जून 9 -- चास प्रतिनिधि। चास के नारायणपुर स्थित सक्सेश मंत्रा में रविवार को गोप समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय मेद्यावी छात्रों को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति करने वालें छोटी बच्चों को पुरस्कार देते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा समाज ने पैसा के अभाव में मेद्यावी छात्रों को शिक्षा से वंचित नहीं होने का संकल्प लिया। अवसर पर समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष घनश्याम गोप ने कहा कि क्षेत्रवार समाज के बच्चों का सर्वे कराएंगे। जिसमें मेद्यावी छात्रों को चिन्हित करते हुए उन्हें आवश्यकता अनुसार सहयोग किया जाएगा। बहुत ऐसे बच्चें है जो पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर कर सकते है लेकिन पैसो के अभाव में उनका आगे की तैयारियां बाधित हो जाता है। ऐसे बच्चों को समाज की ओर से आगे की शिक्षा को ...