हरिद्वार, मई 5 -- समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय श्री जी सेवा ट्रस्ट ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से श्री चेतन ज्योति जूनियर हाईस्कूल में नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाया गया। ट्रस्ट ने इन बच्चों का दाखिला कराने के साथ ही यूनिफॉर्म, पुस्तकें और एक माह की फीस भी स्वयं जमा कराई। इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष दिव्या चौधरी ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति शिक्षा से ही संभव है। अगर आज हम वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में प्रयास करें, तो कल ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं होता और इस दिशा में ट्रस्ट लगातार प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...