कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि जिला फुटबाल संघ की बैठक स्थानीय एक विद्यालय प्रांगण में रमेश अग्रवाल केडिया की अध्यक्षता में हुई। संघ के महासचिव दिलीप कुमार साह उर्फ भोला साह ने कहा कि बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहयोग करने का मुख्य रूप से निर्णय लिया गया है l बैठक में संरक्षक रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, हीरा लाल,बबन झा, कोषाध्यक्ष उदय साधु खां, सचिव शंकर साह सह सचिव भवेश कुमार, मनोज कुमार पासवान,अभिनन्दन पासवान आदि मौजूद थे l बैठक में जिले के सभी फुटबाल क्लब जिसका पंजीकरण फार्म जमा नहीं हुआ है। वह 20 अगस्त तक अवश्य अपने अपने क्षेत्र प्रभारी के पास जमा कर दें। मनिहारी क्षेत्र शुभाशीष मूर्मू, आजमनगर क्षेत्र कंचन केसरी, सोनैली क्षेत्र संजय कुमार, हसनगंज क्षेत्र सुनिल हांसदा, कोलासी क्षे...