शाहजहांपुर, मई 1 -- रोजा, संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति शाहजहांपुर द्वारा स्टेडियम में हॉकी खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को दस हॉकी स्टिक प्रदान की गई। डॉ़ सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में खेल विभाग से सेवानिवृत जिला क्रीडा अधिकारी परमजीत द्वारा खिलाड़ियों को हॉकी प्रदान की गई। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को एक जुनून, मेहनत और लगन से खेलने की प्रेरणा दी। जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने पूर्व क्रीड़ा अधिकारी परमजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हॉकी खेल के प्रशिक्षक मुजाहिद अली, खेलो इंडिया प्रशिक्षक शकील अहमद, फुटबाल प्रशिक्षक पंकज सक्सेना, कबड्डी के निशांत कुमार, क्रिकेट से इरफान खान और तीरंदाजी के अनिल मौर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...