आगरा, सितम्बर 9 -- सेठ पदम चंद जैन प्रबंधन संस्थान में विश्व साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को खंदारी परिसर स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधन के छात्रों को वित्तीय साक्षरता का ज्ञान दिया गया। साथ ही समझाया गया कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की क्षमता भी विकसित जरुर विकसित करें। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत, मनी डायल के सह संस्थापक इंद्रकमल तिवारी ने किया। रघुनंदन कैपिटल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में इंद्र कमल तिवारी ने शिक्षा तभी सार्थक है जब वह जीवन को सही दिशा देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की क्षमता भी विकसित करे। उन्होंने कहा कि साक्षरता केवल पढ़ना-लिखना नहीं है, बल्कि यह समझना भी है कि हम अपनी कमाई, बचत और निवेश को किस प्रकार योजनाबद्ध ढंग से उपयोग करें। उन्होंन...