नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने शुक्रवार को कहा कि जैसे हमारे जवान बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वैसे ही देशभर के व्यापारी आर्थिक मोर्चे पर सिपाही बनकर डटे रहेंगे। खंडेलवाल ने कहा कि सभी व्यापारी सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश में जरूरी सामानों की कोई कमी नहीं है। हर जरूरी चीज बाजार में उपलब्ध है और सरकार के पास भी पूरा स्टॉक मौजूद है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराकर चीजें ज्यादा खरीदने की जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो व्यापारी कोविड काल की तरह लोगों के घर-घर सामान पहुंचाएंगे। उन्होंने अफवाहों से बचने और सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...