नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, श्रीदेव कृष्णकुमार। अमेरिकी हमले के ईरान पर होने वाले आर्थिक प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। लेकिन सच यह है कि ईरान की अर्थव्यवस्था पहले से ही बुरी स्थिति में है। आर्थिक मोर्चे पर देश दशकों की भू-राजनीतिक उठापटक और प्रतिबंधों की कीमत चुका रहा है। ताजा तनाव ने इसे और ज्यादा गंभीर कर दिया है। 1. जीडीपी और आय तेजी से घटी -1976 में ईरान का वैश्विक जीडीपी में हिस्सा 1.2% -2023 तक यह घटकर 0.55 फीसदी रह गया -9,486 डॉलर थी 1976 में प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय -2,623 डॉलर पर आ गई 1988 तक गिरकर 2. पेट्रोलियम सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान -1974 में कच्चा तेल उत्पादन 60.2 लाख बैरल प्रतिदिन दिन -2023 तक घटकर 28.6 लाख बैरल प्रतिदिन दिन रह गया -1979 से पहले निर्यात में तेल का योगदान 92% था -2000 के दशक की शुरुआत में घटकर 3% र...