सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवारों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव में चंगेजी सभा लगाकर 15 दलित परिवारों के करीब 150 लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। ग्रामीणों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस लाइन पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि विरोध के बाद 10 परिवार घर लौट आए, जबकि पांच परिवार वापसी से इंकार कर रहे हैं। आरोप है कि गरीब परिवारों को आर्थिक मदद, सुविधाओं और मोटी रकम का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोग गांव में जमीन खरीदकर चर्च निर्माण की भी कोशिश कर रहे थे, जिसे स्थानीय लोगों ने रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रक्रिया महीनों से चल रही है और इस पर रोक लगायी जा...