गाजीपुर, जनवरी 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। किसानों की आय दोगुना करने के लिए शासन की ओर से 'पर ड्राप मोर क्राप (इरीगेशन)' योजना की शुरुआत हो गई है। यह योजना वर्ष 2027 तक चलेगी। इस योजना के तहत किसान ड्रिप व स्प्रिंकलर, रेनगन खरीद कर अनुदान ले सकते हैं। औद्यानिक व कृषि फसलों की सिचाई के लिए ड्रिप और स्प्रिंकलर यंत्र आते हैं। इस यंत्र की खरीदारी करने पर किसानों को अनुदान भी मिलता है। ड्रिप और स्प्रिंकलर यंत्र टपक विधि से सिचाई करते हैं। इस सिचाई में पानी की बर्बादी नहीं होती है। पानी केवल पौधों की जड़ों में देने से पानी की बचत होती है। पानी देने के लिए मेड़ व नालियां बनाने की जरूरत नहीं होती है। पैदावार तथा फसल की गुणवत्ता में अत्यधिक वृद्धि होती है। ड्रिप सिचाई पद्धति से लवणीय भूमि में भी बागवानी संभव होती है। फसलों में बीमारी एवं कीड़े-मकोड़ों प...