दिल्ली, अप्रैल 7 -- खराब वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला.बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है.अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ ने दुनियाभर में अराजकता फैला दी है.दुनियाभर में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है.हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, भारतीय शेयर बाजार अपने 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए.सेंसेक्स करीब 4,000 अंक नीचे खुला, जो पिछले कारोबारी सत्र से 3.5 प्रतिशत से अधिक नीचे है, जबकि निफ्टी 1,000 अंक से अधिक नीचे गिरा.भारतीय बाजारों में इस गिरावट की वजह अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है.सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लार्ज कैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 ...