चाईबासा, मई 31 -- चाईबासा। प. सिंहभूम जिले की रेशमी कुमारी ने आर्थिक बाधाओं को पार कर ऐसा मुकाम हासिल किया जो हर किसी के लिए प्रेरणा है। संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की यह छात्रा जैक बोर्ड की 12वीं के कॉमर्स संकाय में स्टेट टॉपर बनी है। उसे 476 अंक मिले हैं, जो राज्यभर में सबसे अधिक है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ झारखंड बोर्ड कॉमर्स टॉपर-2025 बन गयी है। न्यू कालोनी, नीमडीह की रहने वाली रेशमी निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आती है। उसके पिता राजेश प्रसाद की चाईबासा बस स्टैंड में कपड़े की एक दुकान है, जबकि उसकी मां रीना प्रसाद गृहिणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, फिर भी अपनी मेहनत से एक इतिहास रच डाला है। पिता हैं अस्पताल मे भर्ती : शनिवार को रेशमी का परीक्षा परिणाम आया, तब पिता अस्पताल में भर्ती थे। पिता शुक्रवार की...