बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- नगर के डीएवी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा वित्तीय जागरूकता एवं वित्तीय प्रबंधन विषय पर आयोजित कार्यशाला में वित्तीय अनुशासन और आधुनिक आर्थिक समझ को लेकर विद्यार्थियों में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि सीए शिखर ब्रह्मभट्ट ने अपने स्पष्ट, सारगर्भित और सहज वक्तव्य में वित्तीय साक्षरता, धन प्रबंधन, निवेश के विविध आधुनिक विकल्प, जोखिम प्रबंधन और सुव्यवस्थित बजट निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को बारीकी से समझाया। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक आर्थिक माहौल में वित्तीय जागरूकता अब विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। गलत वित्तीय निर्णय भविष्य को प्रभावित कर सकते हैं, जबकि उचित निर्णय सफलता का द्वार खोलते हैं।" उन्होंने विद्यार्थियों को बचत की आदत विकसित करने, डिजिटल वित्तीय साधनों का सुरक्षि...