खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया, नगर संवाददाता मत्स्यपालकों के आर्थिक तरक्की के लिए मत्स्यपालन एक बेहतर अवसर है। मत्स्यपालकों को बेहतर तरीके से मत्स्यपालन करना चाहिए। इसके लिए नियमित अंतराल पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह बातें दो दिवसीय मत्स्यपालन को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान अपने संबोधन में जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर शाफी ने कही। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा लगातार विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान आर्थिक तरक्की में कारगत साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खगड़िया का मछली अन्य राज्यों में भी ध्ूाम मचा रहा है। इसका मुख्य कारण यहां के मत्स्यपालकों द्वारा किए जाने वाले कड़ी मेहनत है। कहा कि खगड़िया जिले में मछली के उत्पादन को और बढ़ाने केलिए लगातार योजनाओं का ...