मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़िया कला गांव में शनिवार की रात युवक ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। मृत युवक आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कौड़िया कला गांव निवासी 31 वर्षीय गुलजार अहमद पुत्र रहीमुद्दीन देर शाम अपने घर आए। भोजन करने के बाद अपने कमरे में चले गए। उसी दौरान कुछ देर के लिए परिवार के अन्य लोग बाहर चले गए थे। तभी युवक कमरे में छत के हुक में गमछे के सहारे फंदे पर झूल गया। कुछ देर बाद जब परिजन लौटे तो कमरे में गुलजार को फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में गुलजार को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं। सूचना पर पहुंचे एसआई विजय कुमार राय ने श...