गंगापार, नवम्बर 2 -- करछना थाना क्षेत्र के महोरी रीवा ग्राम सभा में शनिवार की रात आर्थिक तंगी से परेशान एक मजदूर ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। महोरी रीवा गांव निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार हरिजन पुत्र स्व. रामसुचित हरिजन घर पर रहकर मेहनत-मजदूरी का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार, बीते कई महीनों से उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था, जिससे घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए थे। इसी बीच राकेश कुमार ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। ग्राम प्रधान राजकुमार पटेल की सूचना पर करछना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ...