नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 13 -- राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक दंपती और उनके दो बच्चों ने सोमवार सुबह केमिकल पी लिया। इस घटना में पति और दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस की शुरुआत जांच में आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय हरदीप सिंह पत्नी हरजीत कौर और दो बच्चों के साथ चंदर विहार में रहते थे। हरदीप की संगम पार्क स्थित डीएसआईडीसी परिसर में किराये की दुकान है। यहां वह बाइक के हॉर्न बनाने का काम करते थे। हरदीप पहले मॉडल टाउन के पास महेंद्रू एंक्लेव में रहते थे, लेकिन इस साल वैशाखी के दिन चंदर विहार स्थित अपने नए मकान में रहने चले गए थे। हरदीप का 16 वर्षीय बेटा जगदीश सिंह जीडी गोयनका स्कूल में 11वीं क्...